Jabalpur News: भिटौनी रेलवे स्टेशन में पेट्रोल लेकर आयी मालवाहक ट्रेन में लगी भीषण आग
Jabalpur News: A huge fire broke out in a freight train carrying petrol at Bhitouni railway station
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। शुक्रवार की रात पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के भिटौनी रेलवे स्टेशन में खड़ी मालवाहक ट्रेन (पेट्रोल टैंकर ) में भीषण आग लग गई। इस घटना से हड़कंप मच गया है। जबलपुर में रेलवे ने खतरे का 3 सिरों बजाया है, जिसके बाद मौके पर दुर्घटना गाडी रवाना की गई।
आग लगने के बाद अमरकंटक एक्सप्रेस को पीछे ले जाकर विक्रमपुर स्टेशन मे खड़ा करवाया गया था। वहीं अमरावती एक्सप्रेस,रीवा इतवारी वा दादर वाराणसी ट्रेन जबलपुर स्टेशन मे खड़ी करवाई गई थी। मालवाहक ट्रेन लूप लाइन में खड़ी थी। गनीमत यह रही कि कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों की जांच हो रही है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DI4LV9ZBlqr/?igsh=MTBtZW52bTg1dDF4Ng==